रांची , नवम्बर 26 -- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार फिर से एक बार योजनाओं की गठरी लेकर ग्रामीण जनता के बीच पहुंच रही है।
आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की योजना की जानकारी और उसका लाभ दिलाना है। ग्रामीण इलाकों में ये कार्यक्रम मेला के स्वरूप में दिख रहा है । इसी कड़ी में मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी पंचायत भवन में आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विशेष रूप से शामिल हुई। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित जिला और प्रखंड के अधिकारी - कर्मचारी मौजूद रहें।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जैसे हर साल जतरा लगता है ठीक उसी तरह ये कार्यक्रम हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में मेला जैसा माहौल है। जनता की भीड़ सरकार के प्रति विश्वास और योजना का मिल रहे लाभ का जीवंत उदाहरण है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि सरकार की योजना का जनता को " ऑन स्पोर्ट " लाभ दिया जा रहा है। अब जनता को योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं , बल्कि सरकार खुद पंचायत सचिवालय तक पहुंच रही है। ये बेहतर मौका है जब ग्रामीण जनता योजना पाने की जरूरी सरकारी कागजात की प्रक्रिया को पूरा कर इसका लाभ आसानी से ले सकती है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि जनता का विश्वास सरकार पर आगे भी बना रहे , इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को काम के प्रति तत्परता दिखानी होगी। सरकार और जनता के बीच अधिकारी उस सेतु की तरह है जिनके सहयोग से सरकार की योजनाएं लाभुक के चौखट तक दस्तक देती हैसुश्री तिर्की ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम ने विरोधियों की नींद हराम कर दी है। विरोधी गांव की भोली भाली जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे है। विरोधी ग्रामीण जनता को सरकार की योजना से दूर रखने के लिए गलत जानकारी दे रहे है। ग्रामीण जनता को विरोधियों के बहकावे में नहीं आना है और सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसका एकमात्र उद्देश्य सरकार की योजना की सही जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऑन स्पोर्ट आवेदन का निबटारा किया जा रहा है। चाहे वो बात आय - जाति - आवासीय प्रमाण पत्र की हो या जॉब कार्ड , आधार कार्ड या फिर पेंशन योजना का लाभ देने की। लाभुकों को इसी कार्यक्रम के जरिए लाभ दिया जा रहा है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया . सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी , बीडीओ/सीओ, जिला परिषद आदिल अजीम, मोहम्मद इस्तियाक, मुखिया नीलम उरांव, मुखिया शिव उरांव, मुखिया महादेव उरांव, मुजीबुल्लाह, अजीत सिंह, मंगलेश्वर उरांव, त्रिभुवन , सादिक अंसारी, इरशाद खान , सिंटू उरांव , बसंत उरांव , मजीद अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित