रायपुर , दिसंबर 29 -- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सलाहकार पंकज झा ने सत्ता और सरकारी संसाधनों के उपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
श्री झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सत्ता को "खानदानी जागीर" की तरह चलाने की मानसिकता पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट में कहा कि आज भी सामंती सोच समाप्त नहीं हुई है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राजनीतिक अतिथि या करोड़ों लोगों की श्रद्धा के केंद्र रहे संतों के लिए कभी सरकारी या राजनीतिक विमान का उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सरकारी विमान का उपयोग सिगरेट लाने या प्रेमिका को विदेश पत्र भेजने जैसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए नहीं होना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित