अजमेर , नवंबर 22 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य के समस्त सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में एक दिन परंपरागत वेशभूषा पहनकर आने के निर्देश जारी किए हैं।

यहां एक निजी स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए श्री दिलावर का यहां सर्किट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर श्री दिलावर ने पत्रकारों से कहा कि सप्ताह में एक दिवस बच्चे स्कूली यूनिफार्म की बजाए परम्परागत वेशभूषा में आयेंगे। अभी इस नवाचार की शुरुआत सरकारी विद्यालयों से की गई है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने धर्मांतरण विधेयक का पुरजोर समर्थन किया, वहीं मयूर विद्यालय के मामले में छात्र के साथ हुईं आपत्तिजनक व्यवहार पर उन्होंने कहा कि छात्र के परिजनों से विद्यालय प्रबंधन को बात करनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को जम कर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम ईमानदारी से किया जाना कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित