संभल,04जनवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सरकारी भूमि पर बनी मस्जिद के हटने के बाद प्रशासन ने भूमि को निर्धनों और भूमिहीनों के लिए आवास को आवंटित किया है।

थाना असमोली के ग्राम हाजीपुर में निर्धनों और भूमिहीनों को छोड़ी गई भूमि पर लगभग पच्चीस तीस वर्ष पूर्व कब्जा कर मस्जिद बना ली गई थी। प्रशासन की कार्यवाही के बाद भूमि पर से मस्जिद हट जाने के बाद भूमि को जिलाधिकारी राजेंद्र पैसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की मौजूदगी में रविवार को निर्धनों और भूमिहीनों को आवास के लिए आवंटित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित