जशपुर , दिसंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के जशुपर में बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम भट्ठी कोना में सरकारी भूमि पर कब्ज़े को लेकर वर्षों से सुलग रहा विवाद अक्टूबर जैसे मारपीट के मामलों को पीछे छोड़ते हुए अब हिंसक बलवे में बदल गया।
रविवार सुबह 30 नवंबर को दो पक्षों के बीच हुआ आपसी टकराव देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें लाठी-डंडे, पत्थर और कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया गया। इस हमले में एक युवक सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद तुरंत बेहोश हो गया, जबकि परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी गहरी चोटें आई हैं।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सज्जन राम नगेसिया (58 वर्ष) अपने परिवार सहित गांव में स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 221/3 में बाड़ लगाने और हल चलाने पहुँचे थे। यह वही इलाका है, जहाँ पहले भी जमीन विवाद में छोटे-मोटे टकराव होते रहे हैं, लेकिन इस बार हमलावर पक्ष पूरी संगठित तैयारी के साथ पहुँचा था।
करीब सुबह 10 बजे के आसपास आरोपी देवनंदन यादव अपने परिवार और साथियों के साथ खेत में पहुँच गया और वहाँ पहले से लगाए गए बांस-बल्ली के खंभों को उखाड़ने का प्रयास करने लगा। जमीन पर कब्ज़े को लेकर बहस बढ़ी, और इसी बीच यादव परिवार ने नगेसिया परिवार पर हथियारों से हमला बोल दिया।
विशेष रूप से आरोपी राजेश यादव (36 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से सीधे प्रार्थी के बेटे के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही खून बहने लगा और युवक वहीं धराशायी हो गया। कुल्हाड़ी के वार से युवक के सिर में गहरा घाव बताया जा रहा है। उसके बाद लाठी, पत्थर और डंडों से पूरे परिवार पर पिटाई की गई। घटना में प्रार्थी की बेटी, बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी बगीचा और एसडीओपी बगीचा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे, भीड़ को नियंत्रित किया गया और गांव में अतिरिक्त पुलिस तैनाती कर माहौल को शांत कराया गया। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल बगीचा भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।पुलिस ने इस मामले में देवनंदन यादव (68 वर्ष),केशव प्रसाद यादव (66 वर्ष),राजेश यादव (36 वर्ष) रामस्नेही यादव (36 वर्ष)(सभी निवासी ग्राम झापी दरहा, थाना बगीचा, जिला जशपुर, छ.ग.) को गिरफ्तार किया है। हथियारों की जब्ती और अपराध के ठोस साक्ष्य मिलने के बाद चारों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित