प्रयागराज , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में गठित दो सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) टीम ने रविवार से अपनी जांच शुरु कर दी है।
एसआईटी की टीम में शामिल आईजी डॉ बलकार सिंह और आवास आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद गोपनीय रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह और रसूलपुर काशीपुर गांव में 22 आराजियों पर माफिया अतीक एवं अशरफ के करीबी जैद खालिद ने कब्जा किया हुआ था।
बताया जा रहा है यह जमीन एटीएस को यूनिट स्थापित करने के लिए शासन की तरफ से जारी की गई थी,यहीं पर ईवीएम रखने के लिए वेयरहाउस बनाए जाने का भी प्रस्ताव था। माफिया ने करीब छह करोड़ की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इस जमीन पर जैद खालिद उसके भाई जसीम अहमद, उसके करीबी राहिल सिद्दीकी महमूद अखत, अबू जैद, दिलशाद व धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कब्जा किया था, माफिया अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन पर प्लाटिंग भी कर रहे थे।
प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जांच के निर्देश दिए थे।
टीम ने जांच की और पीडीए ने अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया था। इस मामले में 16 अक्टूबर को एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इस मामले का शासन ने संज्ञान लिया और एसआईटी टीम गठित कर दी। आज एसआईटी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसआईटी यह जांच कर रही है कि माफिया ने अवैध प्लाटिंग कब शुरू की और कैसे लापरवाही हुई। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद शासन स्तर से मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
एसआईटी जांच के दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह , एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, पीडीए सचिव अजीत सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित