रायगढ़ , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कलेक्टर जनदर्शन में सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों की गंभीर समस्याएँ सामने आईं। ग्राम रुचिदा के 24 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि गांव की सरकारी भूमि पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लिया गया है और अब उसकी बिक्री की भी तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रदीप मिश्रा नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उनका कहना है कि यह भूमि गांव के विकास कार्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन निजी उपयोग के लिए कब्जा कर इसे बेचने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराने और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद डिप्टी कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
फिलहाल ग्रामीण प्रशासनिक हस्तक्षेप की प्रतीक्षा कर रहे हैं और पूरा मामला जांच के अधीन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित