वाराणसी , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वादों पर सतत ध्यान देने, सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी गरीबों की जमीन पर कब्जा न कर सके।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवालयों में सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ निवास, आय और जाति प्रमाण-पत्र वहीं से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जोनल कार्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और आम लोगों को अनावश्यक परेशान न करने का निर्देश दिया।
उन्होने एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, रैंडम जांच सुनिश्चित करने और मौके पर जाकर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। साथ ही, उन्होंने अधिक से अधिक कल्याण मंडपों के निर्माण का निर्देश दिया, ताकि गरीब और कमजोर परिवार अपनी बेटियों की शादी और अन्य आयोजनों के लिए इनका उपयोग कर सकें। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत निगरानी रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने किसी भी घटना या शिकायत पर प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जनता के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने पर बल दिया।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, अपराधियों और गौ-तस्करों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए ठोस तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फ्रेट विलेज परियोजना में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर कर परियोजना में तेजी लाने का आदेश दिया।
दालमंडी सड़क निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, सिविल पुलिस के साथ होमगार्ड्स की तैनाती और फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित