वाराणसी , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चौक थाने में बुधवार रात सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो नामजद मोहम्मद सलीम और इमरान उर्फ बबलू सहित लगभग 30 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ देव प्रजापति की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

उल्लेखनीय है कि दालमंडी क्षेत्र में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए चल रहे ध्वस्तीकरण अभियान के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम कल जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ काजीपुरा कला वार्ड में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची।

जैसे ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई, बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और पुरुष सड़क पर एकत्र हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे के कारण टीम को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोककर वापस लौटना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों में सबसे आगे मोहम्मद सलीम (निवासी डी-50/221, काजीपुरा कला वार्ड, दालमंडी) और इमरान उर्फ बबलू थे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने सरकारी कार्य में जानबूझकर रुकावट डाली, जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री प्रजापति ने चौक थाने पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुआवजा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित