बुरहानपुर , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला के शव के साथ छेड़खानी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना करीब 18 माह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला उजागर हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना 17-18 अप्रैल 2024 की है। ग्राम बिजोरी निवासी 25 वर्षीय महिला की 17 अप्रैल को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसे अस्पताल में स्ट्रेचर पर रख दिया गया था।

अगली सुबह 18 अप्रैल को ग्राम भोरा घाट निवासी युवक निलेश भिलाला (25) ने अस्पताल में शव के साथ छेड़खानी की थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। हाल ही में वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस से की। खकनार थाना पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित