चंडीगढ़ , अक्टूबर 09 -- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में लोगों के लिए मुफ्त प्लेटलेट्स (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) की सुविधा उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर सरकार निजी ब्लड बैंक से भी प्लेटलेट्स मुहैया करवायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू की जांच के लिए 65,707 सैंपल लिये जा चुके हैं, जिनमें 1,041 मामलों की पुष्टि हुई है। डेंगू से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की फ्री जांच की जा रही है, जबकि निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये की फीस निर्धारित की गयी है। ब्लॉक स्तर पर भी सैंपलिंग शुरू की गयी है और इसके लिए 27 टेस्टिंग लैब सक्रिय हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 255 वार्ड और 1,091 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3.17 करोड़ घरों का सर्वे किया, जिनमें 1.73 लाख घरों में लारवा पाया गया और नष्ट किया गया। बार-बार लारवा मिलने पर विभाग ने 87,143 घरों को नोटिस जारी किये हैं। राज्य में अब तक 7,874 स्थानों पर फॉगिंग की जा चुकी है और सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की कि लोग अपने आस-पास पानी जमा न होने दें और कूलर, टंकी, गमले आदि साफ रखें। बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराये, खुद से दवा न लें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित