नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट बिछाने का नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
डॉक्टर सिंह ने आज यहां बताया कि राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों को अच्छा महसूस कराकर मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 'कलर कोडिंग' बेडशीट व्यवस्था लागू कर दिया गया है। 'कायाकल्प' पहल के तहत दिल्ली सरकार ने यह शानदार पहल राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए पहली बार शुरू की है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के हितों को ध्यान रखते हुए 'कलर कोडिंग' क्लीनलिनेस व्यवस्था के तहत हफ्ते के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट बिछाने का नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों को सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 'कलर कोडिंग' बेडशीट व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सोमवार को सफेद रंग के, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरा , गुरुवार को बैंगनी, शुक्रवार को नीला, शनिवार को हल्का ग्रे और रविवार के दिन पीच कलर के बेडशीट बिछाए जाएंगे।
डॉ सिंह ने कहा कि 'कलर कोडिंग' क्लीनलिनेस व्यवस्था न सिर्फ लिनेन प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने का काम करेगी, बल्कि रोजाना साफ-सुथरी और स्वच्छ बेडशीट बदलने से अस्पतालों में हॉस्पिटल एक्वायर्ड इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा। इसके साथ अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छता के साथ साफ तौर पर बदलाव दिखाई देगा। हमारी सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग कलर के स्टॉक के साथ पर्याप्त मात्रा में बेडशीट उपलब्ध करवाई है, ताकि हफ्ते के सातों दिन के तय रंगों के हिसाब से बेडशीट चेंज सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सात कलर कोडिंग वाली बेडशीट व्यवस्था बेहद सरल होने के साथ एक उत्कृष्ट प्रयोग है, जो सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में भरोसा, विश्वास के साथ पारदर्शिता का वातावरण तैयार करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित