पटना , जनवरी 08 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की गई एक अच्छी परम्परा के तहत प्रदेश में सभी सरकारी अधिकारी हर सोमवार और शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहकर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
श्री यादव ने गुरूवार को बयान जारी कर कहा कि यह जनहित में एक बड़ी पहल है और राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार के इस फैसले का आम नागरिकों के जीवन में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की इस पहल से लंबित मामलों का तेजी से निबटारा होगा और आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोगों का जीवन आसान होगा। लोग सीधे अपनी समस्या और शिकायतों को संबंधित अधिकारी के सामने रख सकेंगे। इसमें अब कहीं किसी बिचौलिए के लिए जगह नहीं होगी।
श्री यादव ने कहा कि सात निश्चय-3 एक तरह से लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की हैट्रिक है। उन्होंने कहा कि पहले सात निश्चय-1 और सात निश्चय-2 के जरिए सरकार ने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया है। सात निश्चय-3 से लोगों के जीवन स्तर में और सुधार होगा। बिहार समृद्धि की राह पर सतत् गतिशील रहे और लोग खुशहाल हों, यही राजग सरकार का लक्ष्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित