पटना , अक्टूबर 14 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास व्यक्त किया कि इस बार भारी बहुमत से फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।

श्री चौधरी 16 अक्टूबर को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय, तारापुर में नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकन के बाद श्री चौधरी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तारापुर से उम्मीदवार बनाए जाने पर उपमुख्यमंत्री चौधरी ने भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वह उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि तारापुर की जनता एक बार फिर राजग पर भरोसा जताएगी और भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग, श्री मोदी और श्री कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार राजग 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित