पटना , दिसंबर 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्राइम-क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) लांच किया।
श्री चौधरी ने बताया कि बिहार पुलिस ने नागरिकों को बेहतर ऑनलाइन पुलिस सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इसे तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यह नागरिक सेवा पोर्टल है, जो पुलिस से जुड़ी कई सेवाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराएगा। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक, थाना या किसी कार्यालय में गए बगैर ही कई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायतें भी ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे और इससे पुलिस तथा जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।
श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में ई-गवर्नेंस के जरिए पुलिसिंग को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाया जा रहा है। यह पोर्टल लोगों को पुलिस सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करेगा, जिससे उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
श्री चौधरी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन में उपयोग होने वाले वाहनों को शीघ्र जब्त किया जाए और जब्ती के बाद संबंधित लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए 15 दिनों के भीतर वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड मामलों में तुरंत कार्रवाई करने, राज्य में आयोजित परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं पर रोक के लिए विशेष टीम गठित करने, साइबर अपराध पर रोक लगाने और प्रचार प्रसार करने इमरजेंसी सेवा 112 का रिस्पांस टाइम आठ से दस मिनट के भीतर सुनिश्चित करने, जेलों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने,बाहरी सामग्री की अवैध आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगाने और विभाग में तकनीकी/ प्रोफेशनल कर्मियों के रिक्त पदों के नियुक्ति/ प्रतिनियुक्ति के लिए वरीय पदाधिकारियों को समान्य प्रशासन विभाग से शीघ्र अधियाचना करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों की संपत्ति भी जब्त की जानी चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए बिहार पुलिस को केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने, अनुसंधान में तेजी लाने और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामलों के उद्भेदन और सफलता को विभिन्न माध्यमों से व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए, जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े। उपमुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाने, विशेषकर छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड और धनशोधन से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई करने तथा इनके अनुसंधान में केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया।
श्री चौधरी ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास दोपहिया गश्ती दल की तैनाती बढ़ाने को कहा, जिससे छात्र और महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। संगठित अपराधों के खिलाफ 360 डिग्री कार्रवाई करने और कारा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में भी उन्होंने कई निर्देश जारी किए। जेलों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने, बाहरी सामग्री की अवैध आपूर्ति रोकने और सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने गृह विभाग में तकनीकी/प्रोफेशनल कर्मियों के रिक्त पदों के नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिये वरीय पदाधिकारियों को समान्य प्रशासन विभाग से शीघ्र अधियाचना करने का निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित