पटना , अक्टूबर 20 -- बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ मैदान में उतरे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सकलदेव विंद ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

श्री चौधरी ने तारापुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में अतिपिछड़े वर्ग से आने वाले नेता सकलदेव बिंद को भाजपा की सदस्यता दिलाई। श्री बिंद अपने सैकड़ों समर्थकों को भाजपा में शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक पिछड़े समाज से आते हैं, इसलिए अतिपिछड़ा वर्ग आज देश की राजनीति के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि तारापुर से हमारे भाई सकलदेव जी भी सदन में जाकर अतिपिछड़ों की आवाज उठाना चाहते थे, लेकिन उनकी पुरानी पार्टी के नेता ने उन्हें अपमानित किया। उन्होंने कहा कि श्री विंद का टिकट किसी और को दे दिया गया और उन्हें निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा अतिपिछड़े समाज को आगे बढ़ाना चाहती हैं। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के दूसरे घटक दल राष्ट्रीय जनता दल ने अरुण शाह को तारापुर में अपना उम्मीदार बना कर उतार दिया है। श्री विंद इसी वजह से नाराज थे।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सकलदेव बिंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूरा सम्मान देगा।उन्होंने कहा कि तारापुर का चुनाव उनका चुनाव नहीं है, बल्कि यहां की जनता का चुनाव है।

श्री चौधरी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से राजग 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और बिहार में प्रचंड बहुमत वाली राजग सरकार बनेगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद सकलदेव बिंद और उनके साथियों ने विधानसभा चुनाव में राजग को मजबूती देने का संकल्प लिया। इस मौके पर सकलदेव बिंद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने तारापुर की जनता से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित