भुवनेश्वर , दिसंबर 24 -- कर्नाटक की समृद्धि त्रिपाठी ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता में 'केआईआईटी नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया 2025' का खिताब जीता।
भव्य फिनाले कार्यक्रम में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 की विजेता निकिता पोरवाल, प्रथम 'रनर-अप' रेखा पांडे और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
समृद्धि ने अपनी असाधारण शैली, प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, शालीनता से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और देश भर के प्रतिभागियों के बीच अलग पहचान बनाते हुए प्रतियोगिता के इस ऐतिहासिक आयोजन में ताज अपने नाम किया। मध्य प्रदेश की प्रांजल शर्मा ने प्रथम 'रनर-अप' का खिताब हासिल किया, जबकि तेलंगाना की पी. प्रार्धिनी को द्वितीय 'रनर-अप' घोषित किया गया।
विजेताओं को केआईआईटी नन्ही परी के मुख्य संरक्षक और केआईआईटी के संस्थापक डॉ. अच्युता सामंत, संरक्षक मलय महापात्र और अन्य सम्मानित अतिथियों ने ताज पहनाया।
केआईआईटी नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया 2025 को कुल 56 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिसमें केआईआईटी विश्वविद्यालय में 28 लाख रुपये की छात्रवृत्ति (10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और 100 प्रतिशत शैक्षणिक शुल्क माफी ) दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित