भोपाल , जनवरी 05 -- पहाड़ी राज्योंं में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच मध्यप्रदेश का बड़ा हिस्सा इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है।

राज्य के आधे से अधिक हिस्सों में कल दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ, जिसके चलते अधिकतर जिलों में ठंड का प्रकोप जारी रहा। स्थानीय मौसम केंद्र ने आज भी अधिकतर हिस्सों में घने कोहरे और शीत के प्रकोप की चेतावनी दी है।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार आज राज्य के छतरपुर में अति घने कोहरे और शीतल दिन की चेतावनी है। इसके साथ ही दतिया में कहीं कहीं अति घना कोहरा और शीत लहर की आशंका है। ग्ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी घने कोहरे की आशंका है।

राज्य के भिंड और मुरैना जिले भी घने कोहरे की चादर में लिपटे रहने की आशंका है। उमरिया और राजगढ़ में घने कोहरे के साथ शीतल दिन भी रहने की आशंका है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, मैहर में कोहरा छाने के साथ ही तेज ठंड की आशंका जताई गई है।

इसी बीच राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में आज से स्कूलों का समय बदल दिया गया है। राजधानी में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे के पहले नहीं खुल सकेंगे। सागर जिले मे तापमान में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है । आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आई.सी.एस.ई., सी.बी.एस.ई., अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:30 बजे से संचालित की जाएंगी।

वहीं इंदौर में तेज ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित