नयी दिल्ली , नवम्बर 01 -- भारतीय नौसेना सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध वैश्विक महासागर के भविष्य के रोड़मैप पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह तीन दिन की समुद्री सूचना आदान-प्रदान कार्यशाला का आयोजन कर रही है। नौसेना के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस तरह की यह तीसरी कार्यशाला है और इसका आयोजन सोमवार से गुरूग्राम स्थित नौसेना के 'इंफॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर - इंडियन ओशन रीजन' में किया जा रहा है और दुनिया भर की प्रमुख नौसेनाओं की समुद्री सुरक्षा एजेन्सी इसमें हिस्सा लेंगी। इसका थीम ' हिन्द महासागर क्षेत्र में वास्तविक समय पर समन्वय और सूचना साझा करना' रखा गया है।

कार्यशाला का उद्घाटन डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, वाइस एडमिरल तरुण सोबती करेंगे और नौवहन महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक सुशील मानसिंह खोपड़े इसमें मुख्य भाषण देंगे। यह कार्यशाला हिंद महासागर रिम एसोसिएशन, जिबूती कोड ऑफ कंडक्ट/जेद्दा अमेंडमेंट और बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के 30 देशों के समुद्री सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच पर लायेगी। कार्यशाला में 25 साझेदार देशों के साथ अनेक हितधारक हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित