बैतूल , नवम्बर 2 -- 'कर्मवीर सम्मान समारोह' में बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 55 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। रविवार को शहर के रामकृष्ण बगिया में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल तथा आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि "समाज को सही दिशा देने के लिए कई लोग निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। वे बिना किसी अपेक्षा के समाज के कल्याण में जुटे रहते हैं। ऐसे कर्मवीरों को पहचानकर सम्मानित करना सराहनीय कदम है, जो नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।"आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि "यह कार्यक्रम समाज को प्रेरित करने वाला है। सम्मानित विभूतियां आगे भी समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करती रहेंगी और दूसरों के लिए उदाहरण बनेंगी।"यह सम्मान समारोह दैनिक भास्कर समूह की पहल पर आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, खेल और व्यवसाय सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मवीरों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में दैनिक भास्कर नर्मदापुरम यूनिट हेड सी.पी. भार्गव, रीजनल हेड राघवेंद्र भदौरिया और जिला प्रमुख अशोक मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने वाले समाजसेवियों ने कहा कि यह सम्मान उनके उत्साह और सेवा भावना को और अधिक प्रबल करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित