शाहजहांपुर , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पीडीए की परिभाषा का पता नहीं है और वह अपने राजनीति लाभ के लिये कभी पी तो तभी डी का मतलब बदल देती है। सपा पहले जनता को पीडीए का मतलब समझा दे।

श्री चौधरी ने सपा संगठन पर सवाल खड़े करते हुए कहा ' समाजवादी पार्टी को यही नहीं पता कि पीडीए क्या है। वह कभी पी का मतलब बदल देते हैं। कभी डी का और कभी ए का मतलब बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को लेकर चलती है।

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद अरुण सागर के आवास पर पहुंचे थे। जहां भाजपा के नेताओं ने उनका फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी साथ में मौजूद रहे। श्री चौधरी हनुमत धाम पहुंचे जहां उन्होंने 104 फिट ऊंची हनुमान मूर्ति के दर्शन किए। उनके साथ भाजपा के विधायक और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित