देवरिया, अक्टूबर 04 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के बरेली दौरे पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि सपा का प्रदेश में शांति और विकास से कोई सम्बन्ध नहीं है।
श्री सिंह ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बरेली क्यो जाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा का शांति से कोई सम्बन्ध नहीं है। जब सरकार में थे तो प्रदेश में 700 दंगें सपा के नेताओं ने कराये और जब अब सरकार में नहीं है तो भी , रामपुर , कानपुर , सम्भल , बहराईच या रायबरेली सभी जगहों के दंगों में सपा का ही नेता मिलेगा। आज जब बरेली में दंगा हुआ तो वहां भी समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तौकिर रजा का नाम सामने आता है। इसलिये कहा जाता है कि जहां-जहां सपा के नेता जायेंगे दंगा फैलाएंगे। इसलिए इन्हें रोका जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित