समस्तीपुर , नवंबर 24 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब सफाई के दौरान एक खतरनाक कैमिकल से भरी बोतल में अचानक विस्फोट हो गई। इस हादसे में चार सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में नियमित सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक कैमिकल से भरी पुरानी बोतल अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। घटना अचानक हुई इसलिये पास में काम कर रहे सफाईकर्मी खुद को बचा नहीं पाये।
हादसे में सीताराम सहनी, सज्जन पासवान, सौरभ कुमार और लक्ष्मण मंडल सभी सिमरी पूसा निवासी और विश्वविद्यालय के सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। चारों को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिये फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल संग्रह कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित