समस्तीपुर , नवंबर 28 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के लोगों को जाम से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये जिला प्रशासन ने बताया है कि लगभग 40 वर्षों से लंबित भोला टॉकीज चौक स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-53A पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण का काम अब जल्द शुरू किया जायेगा।
इस निर्माण के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिये एक दिसंबर से वैकल्पिक मार्ग लागू कर दिया गया है।
यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा है कि समस्तीपुर- पूसा पथ और समस्तीपुर- कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या- 53A आरओबी और अप्रोच पथ का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान पूसा की ओर से आने और जाने वाले बड़े वाहन इमली चौक से सुभाष चौक के बीच बनाये गये वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे।
पूसा की ओर से शहर में आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन गुरगुरी चौक के रास्ते शंभूपट्टी चौक मार्ग से आवागमन करेंगे। वहीं पूसा जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन जेल चौक के रास्ते गुरगुरी चौक तक बनाये गये वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। पूसा से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहन फाटक संख्या 55C होते हुये दूधपुरा चौक रास्ते समस्तीपुर शहर में प्रवेश करेंगे। यह मार्ग वन- वे रहेगा।
समस्तीपुर शहर से पूसा जाने वाले छोटे वाहन धर्मपुर चौक से फाटक संख्या 54C के रास्ते पूसा मार्ग का प्रयोग करेंगे।
अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि आरओबी निर्माण के दौरान लागू वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। आरओबी बनने के बाद शहर को रेलवे फाटक के कारण लगने वाले लंबे जाम से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित