समस्तीपुर , दिसंबर 10 -- बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चलाये गये मेगा चेकिंग अभियान में पिछले 24 घंटों में 5,446 यात्रियों को पकड़कर रिकॉर्ड कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अन्नया स्मृति ने आज बताया है कि इनसे किराये और जुर्माने के रूप में कुल 46 लाख, चार हजार रुपये वसूले गये हैं।

इस अभियान के लिये मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरके सिन्हा और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में 206 टिकट जांच कर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीम गठित की गई थी।

किलाबंदी अभियान समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी समेत कई प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में चलाया गया। रेलवे ने ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित