समस्तीपुर , अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर समस्तीपुर आये रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अब्दुल हमीद गांगी (54) की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

यह घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित मसीना उच्च विद्यालय कैंप में घटी, जहां वे चुनावी ड्यूटी के लिये ठहरे हुए थे।

समस्तीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने इस संबंध में बताया कि एएसआई अब्दुल हमीद की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी मौत हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई है।

मृतक एएसआई जम्मू-कश्मीर के उरी बरामुला जिले के नाबला गांव के निवासी थे। वे विधानसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये बिहार भेजे गए थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों ने आरपीएसएफ और संबंधित विभाग को सूचना दे दी है। साथ ही मृतक अधिकारी के परिजनों को भी इस दुखद घटना की जानकारी दी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित