समस्तीपुर , दिसंबर 31 -- समस्तीपुर जिले मे नववर्ष पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस ने 2 हजार से अधिक विदेशी शराब बरामद किया है।
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि नये साल को देखते हुए जिले मे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के सिसई गाँव के पास उत्पाद पुलिस ने आज भी छापेमारी की और वहां से 5 सौ 60 विदेशी शराब की बोतल एक कार से जप्त किया। इस मामले मे कार चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित