समस्तीपुर , अक्टूबर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत समस्तीपुर जिले में आगामी 6 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये नाम वापसी की प्रक्रिया आज पूरी हो गई, जिसमें कुल 3 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि पर सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है। इन प्रत्याशियों में भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी के अमित कुमार झा, समता पार्टी के शंभू प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के इंद्रजीत कुमार शामिल हैं।

नाम वापसी के बाद उजियारपुर से 15, विभूतिपुर से 14, वारिसनगर से 13, समस्तीपुर से 12, मोहिउद्दीन नगर से 12, हसनपुर से 11, मोरवा से 9, कल्याणपुर (सु) से 8, सरायरंजन से 8 और रोसड़ा (सुरक्षित) से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं।

जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिये सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित