समस्तीपुर , नवंबर 26 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्पाद एवं मद्य- निषेध विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये 1200 से अधिक छात्र- छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और नशे के खिलाफ समाज को संदेश दिया।
रैली को उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) मो जमालुद्दीन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये लोगों को नशा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करती रही।
इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला करने वाली गंभीर बुराई है, जिससे दूरी बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि युवाओं के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी नशे की गिरफ्त में न आये और समाज से इस बुराई को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
रैली के दौरान छात्रों ने नारे लगाकर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित