समस्तीपुर , जनवरी 25 -- समस्तीपुर जिले के कुल 3,603 मतदान केंद्रों पर रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिले भर में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
इसका मुख्य समारोह समस्तीपुर जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया, जहां बिहार विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुये उप- विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे प्रभावी हथियार है। जब अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तभी लोकतंत्र सशक्त बनता है।
उन्होंने विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि देश की प्रगति में उनकी भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में बढ़- चढ़कर मतदान करने से न केवल लोकतंत्र मजबूत होता है, बल्कि देश को विकास की नई दिशा भी मिलती है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान समस्तीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार और वारिसनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. अजमल परवेज समेत कुल 42 चुनाव पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित