समस्तीपुर , अक्टूबर 07 -- बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा होते ही समस्तीपुर जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के अंतर्गत 6 नवंबर को मतदान कराया जायेगा।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी।

जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बार समस्तीपुर जिले में कुल 29,32,602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 15,63,626 पुरुष, 13,68,946 महिला और 30 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 11,855 वरिष्ठ नागरिक मतदाता भी चुनाव में भाग लेंगे। चुनाव संचालन के लिये जिले में कुल 3,603 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं।

जिले में जिन 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें समस्तीपुर, कल्याणपुर (अजा), मोरवा, वारिसनगर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा (अजा) और हसनपुर के नाम शामिल हैं।

जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने राजनीतिक दलों और आम नागरिकों से आचार संहिता का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित