समस्तीपुर , जनवरी 08 -- बिहार मे समस्तीपुर रेल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रेन यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना श्रवण कुमार समेत तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने आज यहां बताया कि रेल सुरक्षा बल और रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने कल रात रेल परिसर क्षेत्र मे छापेमारी की और वहां से ट्रेन और स्टेशनों पर यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना श्रवण कुमार, राजा बाबू और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की कई मोबाईल, लेडीज बैग,एटीएम और नकद बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह समस्तीपुर, बरौनी और समस्तीपुर- हाजीपुर- गोरखपुर समेत विभिन्न रेल खंडों व स्टेशनों पर यात्रियों के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम देता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित