समस्तीपुर , दिसंबर 06 -- बिहार में समस्तीपुर जिले की एक अदालत ने शनिवार को हत्या के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय ने हत्या के एक चर्चित मामले में अभियुक्त अखिलेश उर्फ धोनी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अपर लोक अभियोजक महेन्द्र यादव ने आज यहां बताया कि जिले के विधापतिनगर थाना के गढ़सिसई प्यारेपुर चौक पर 25 जून 2018 को रुपेश कुमार उर्फ राजा की गोली मारकर कर दी गयी थी। अदालत ने हत्या के मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त अखिलेश उर्फ धोनी को आजीवन कारावास की सजा दी। अदालत ने अभियुक्त को 25 हजार रुपये आर्थिक दंड की भी सजा सुनाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित