समस्तीपुर , नवंबर 30 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्रमें इंटर की एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया मदुदाबाद बाजार निवासी छात्रा अर्चना कोकुछ मनचले हमेशा तंग किया करता था। इसी दौरान शनिवार की शाम 6-7 की संख्या में युवक अर्चना के घर पहुंचे और उसे जबरन उठा कर अपने साथ ले जाने लगे। परिजनों द्वारा इस घटना का विरोध करने पर सभी युवक वहां से फरार हो गये।परिजनों ने बताया कि इस घटना से तंग आकर अर्चना अपने कमरे में गई और उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित