समस्तीपुर , दिसंबर 8 -- समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने कहा कि जिले में ऋण से सम्बंधित विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 13 दिसंबर को लोक अदालत लगाया जायेगा।
समस्तीपुर न्यायालय परिसर आयोजित होने वाली इस लोक अदालत की जानकारी लोगों तक पहुँचाने और इसे सफल बनाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने आज एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने कहा कि यह प्रचार वाहन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर ऋणियों को लोक अदालत मे शामिल होने और उनके मुकदमे के निष्पादन हेतु जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत लोगों को ऋण से मुक्त होने एवं परेशानियों से बचने का एक सुगम माध्यम है। इसलिए लोग लोक अदालत में आकर आपसी समक्षौता कर ऋण से मुक्त हो सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित