समस्तीपुर , दिसंबर 19 -- मौसम के बदलते मिजाज और घने कोहरे के कारण समस्तीपुर मंडल में रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

समस्तीपुर जिले में भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और इसका असर समस्तीपुर रेल मंडल में रेलगाड़ियों के परिचालन पर भी दिखाई दे रहा है। इस मंडल से गुजरने वाली लम्बी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है,जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में समस्तीपुर के पूसा स्थित डाँ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 24 दिसम्बर तक जारी मौसम पूर्वानुमान मे कहा गया है कि इस अवधि मे उत्तर बिहार के जिलों मे सुबह में कुहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग,पूसा के नोडल अधिकारी सह वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ.ए.सत्तार ने बताया कि वायुमंडल के ऊपरी हिस्सों मे ठंडी एवं पछुआ हवा के कारण ठंढ की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है। पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 22.5 एवं 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार का अधिकतम तापमानः 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस कम है।

मौसम विशेषज्ञों की राय को देखते हुए ऐसा लगता है कि समस्तीपुर मंडल और पुरे उत्तर बिहार में कुछ दिनों तक कोहरे से निजात नहीं मिलने वाला है और रेलगाड़ियों के आवगमन के साथ विलम्ब की कठिनाई जारी रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित