समस्तीपुर, सितंबर 26 -- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा रेलवे स्टेशन से पहली बार कोसी क्षेत्र के श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए आगामी पांच दिसंबर को "भारत गौरव पर्यटन ट्रेन" चलायेगी।

आईआरसीटीसी,पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार के "देखो अपना देश' और एक भारत श्रेष्ठ भारत 'योजना के तहत आगामी पांच दिसंबर को दक्षिण भारत यात्रा के लिए सहरसा स्टेशन से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सहरसा से खुलकर सुपौल, निर्मली ,झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रयागराज छिवकी होते हुए तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीर्थ यात्रियों को बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थानों का दर्शन कराया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी, जिसमें इकोनॉमी क्लास का 25 हजार 620 रूपये प्रति यात्री किराया है। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों का भी किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के वेबसाइट के साथ-साथ मोबाईल फोन 8595937731/32 पर संपर्क कर टिकट बुक करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित