समस्तीपुर , जनवरी 05 -- बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के रूसेरा रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की रात मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया,जिसके कारण समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि तेल से भरी मालगाड़ी हसनपुर की ओर से समस्तीपुर आ रही थी। इसी दौरान रूसेरा स्टेशन पर एक डिब्बा पटरी से उतर गया । इस घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य करने में जुटे है।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन को जल्द सामान्य कर लिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित