समस्तीपुर , दिसंबर 04 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मुहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुयी लूट के मामले में पुलिस ने पटना से कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर 50 लाख रूपये का आभूषण बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह ने आज शाम यहां बताया कि पिछले सात मई को शहर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र से अपराधियों ने बैंक कर्मी एवं ग्राहको को बंधक बनाकर करोड़ो रूपये के जेवरात एवं लगभग 15 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में कांड के फरार कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को पटना जिले के राम कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के बयान पर वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की गई जहां से बैंक से लूटे गए करीब 50 लाख रूपये मूल्य के जेवरात और दो लाख रूपये बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस चर्चित बैंक लूटकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।उन्होंने बताया कि इस बैंक लूटकांड के मामले में पुलिस अबतक 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित