समस्तीपुर , नवम्बर 27 -- समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र ठाकुर उर्फ निराला जी का आज जिले में उनके पैतृक गांव विशनपुर स्थित निजी आवास पर निधन हो गया। वे करीब 78 वर्ष के थे।
स्व.निराला प्रमुख समाजसेवी ठाकुर मनोज भारद्वाज एवं वरिष्ठ लोजपा नेता नीरज भारद्वाज के पिता थे। इनका अंतिम संस्कार बेगूसराय जिले के सिमरिया स्थित गंगा तट पर संपन्न हुआ।
श्री ठाकुर के निधन पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जदयू विधायक अश्वमेघ देवी,भाजपा के विधान पार्षद डाँ. तरुण कुमार, राजद के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो.अबू तमीम एवं समस्तीपुर प्रखंड के उप प्रमुख राजेश सिंह समेत अन्य प्रमुख लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि निराला बाबू सादा जीवन और उच्च विचार के प्रतीक थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित