समस्तीपुर , जनवरी 25 -- राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए समस्तीपुर के जिलाधिकारी(डीएम) रोशन कुशवाहा को राष्ट्रीय विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को नई दिल्ली मे आयोजित एक समारोह मे राष्ट्रपति ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को निर्वाचन प्रक्रिया में समयबद्ध निर्णय प्रणाली, शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

श्री कुशवाहा के नेतृत्व में समस्तीपुर जिले में विधानसभा चुनाव-2025 से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई, जिससे किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण एवं त्वरित समाधान संभव हो सका।

समस्तीपुर मॉडल ने चुनाव प्रबंधन में तकनीक और प्रशासनिक समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय माना गया है।

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से मिलने से समस्तीपुर जिला ही नहीं बल्कि बिहार राज्य भी गौरवान्वित हुआ है।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने श्री कुशवाहा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित