समस्तीपुर , दिसंबर 31 -- बिहार के समस्तीपुर जिला सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम उद्गार चौधरी का मंगलवार की रात शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

वे करीब 101 वर्ष के थे। उनके निधन से समूचे समस्तीपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिहार में सहकारिता आंदोलन के जनक के रूप में चर्चित राम उद्गार चौधरी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके निधन के बाद आज उजियारपुर प्रखंड के पतैली धमुआ स्थित पैतृक गांव में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह, कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मो. अबू तमीम समेत कई नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि सहकारिता आंदोलन और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में राम उद्गार चौधरी का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित