समस्तीपुर , जनवरी 06 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर समस्तीपुर जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार को विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
जिला समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुये सड़क सुरक्षा को गंभीर विषय बताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सकती है।
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित