समस्तीपुर , अक्टूबर 31 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो की पूर्व सदस्य वृंदा करात ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुये आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार घुसपैठियों के मुद्दे को चुनावी लाभ के लिये इस्तेमाल कर रही है, जबकि रोज़गार की तलाश में बिहार से अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे मजदूरों की समस्याओं पर उसका कोई ध्यान नहीं है।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये वृंदा करात ने कहा कि भाजपा द्वारा देश में एसआईआर के नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, तब चुनाव आयोग की ओर से अन्य राज्यों में एसआईआर कराने का निर्णय कैसे लिया जा सकता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल, केरल, तमिलनाडु और असम जैसे राज्यों में आगामी चुनावों को देखते हुये केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। श्रीमती करात ने कहा कि, यह स्पष्ट रूप से भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा है। जनता की वास्तविक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, पलायन, मजदूरों के हक़ से ध्यान भटकाने के लिये यह मुद्दा उछाला जा रहा है।'उन्होंने घोषणा की कि माकपा इस मुद्दे पर पूरे विपक्ष के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।

संवाददाता सम्मेलन में माकपा नेता शाहजफर इमाम, रामाश्रय महतो, गंगाधर झा समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित