समस्तीपुर , दिसंबर 02 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार को लगभग 40 हजार रुपये घूस लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार जिले के दलसिंहसराय स्थित अपने कार्यालय मे एक व्यक्ति से 40 हजार रूपये घूस ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया है कि इस मामले मे लिपिक ललन कुमार को भी निगरानी टीम हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित