समस्तीपुर , अक्टूबर 13 -- बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।

सन्नी हजारी पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार रह चुके हैं।

सोमवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

सन्नी हजारी को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गुना के पूर्व सांसद के.पी. सिंह यादव, कन्नौज के वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रत पाठक और मिथिलांचल चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इन नेताओं ने संयुक्त रूप से उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

मिलन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तर) नीलम सहनी, दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा, जिला महासचिव सुनील कुमार गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने सन्नी हजारी का पार्टी में स्वागत करते हुए इसे भाजपा के लिये एक मजबूत राजनीतिक समर्थन बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित