समस्तीपुर, सितंबर 27 -- बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कार्यकर्ता बैठक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने मिथिलांचल सहित अन्य क्षेत्रों से आये भाजपा सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जीत का रणनीतिक मंत्र दिया।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही किसी भी चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से नीतियों, जनसंपर्क और जमीनी जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि, 'गृहमंत्री अमित शाह के समस्तीपुर आगमन से मिथिलांचल के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है। यह दौरा पार्टी संगठन के लिये बेहद प्रेरणादायक और दिशा देने वाला रहा।'इस संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के कई अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित