जगदलपुर , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अब विकास और परिवर्तन की नई कहानी लिखी जा रही है। बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण कर चुके 30 माओवादी अब हथियार छोड़ अतिथि सत्कार की कला सीख रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील सरकार की पहल पर जगदलपुर के निकट आड़ावाल स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में इन सभी पूर्व नक्सलियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 'गेस्ट सर्विस एसोसिएट' का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पुनर्वास कार्ययोजना के तहत चल रहे इस प्रशिक्षण में पूर्व माओवादी सदस्य होटल प्रबंधन, ग्राहक सेवा और सॉफ्ट स्किल्स की बारीकियां सीख रहे हैं। लगभग तीन महीने के इस कोर्स के बाद उन्हें बस्तर के होमस्टे, रिसॉर्ट्स और टूरिस्ट स्थलों पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित