भोपाल , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के प्रतिभाशाली एथलीट समरदीप सिंह का 12वीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है। प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी 2026 को तियानजिन, चीन में आयोजित होगी, जिसमें एशिया के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे।

समरदीप सिंह का यह चयन उनके राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन और तकनीकी दक्षता का परिणाम है। उनके चयन ने यह साबित कर दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चुनौती देने की पूरी क्षमता रखते हैं।

मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी में उपलब्ध आधुनिक प्रशिक्षण ढांचा, खेल विज्ञान आधारित अभ्यास, अनुभवी कोचिंग स्टाफ और निरंतर परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग के कारण समरदीप ने यह उपलब्धि हासिल की है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने समरदीप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह चयन प्रदेश की उभरती अंतरराष्ट्रीय खेल क्षमता को दर्शाता है और वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित