लखनऊ , दिसम्बर 02 -- लखनऊ निवासियों को जल्द ही समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक बेहद तेज़ और सुगम यात्रा का लाभ मिलने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा निर्मित किया जा रहा ग्रीन कॉरिडोर 15 दिसंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह मार्ग यात्रा समय को घटाकर मात्र 5 मिनट कर देगा।
मंगलवार को एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने परियोजना का स्थल निरीक्षण किया और शेष कार्यों को 10 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, आईआईएम रोड से किसान पथ तक लगभग 57 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो शहर में तेज़ और निर्बाध आवागमन का नया विकल्प बनेगा।
परियोजना के द्वितीय चरण में समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक करीब 130 करोड़ रुपये की लागत से तीन प्रमुख विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिनमे कुकरैल 6-लेन ब्रिज के तहत 240 मीटर लंबा व 24 मीटर चौड़ा यह पुल 45 करोड़ रुपये से निर्मित हो रहा है। वहीं कुकरैल से निशातगंज तक बंधा व सड़क चौड़ीकरण के तहत 1.10 किमी लंबे और 18 मीटर चौड़े इस सेक्शन पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि निशातगंज 6-लेन ब्रिज के तहत 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा यह पुल भी 45 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
इनके अलावा कुकरैल और निशातगंज दोनों स्थानों पर दो रोटरी भी बनाए जा रहे हैं, जिससे यातायात संचालन और बेहतर होगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यों की समीक्षा में प्रगति संतोषजनक पाई गई है और इन्हें तय समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया गया है।
एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के आगामी चरण में निशातगंज-हनुमान सेतु, हनुमान सेतु-डालीगंज और डालीगंज-पक्का पुल के बीच ब्रिज, आरओबी और बंधा निर्माण भी कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित